शुक्रवार को बाढ़ चौकी महावीर घाट अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज बलिया में जिलाधिकारी व अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में रेड क्रास सोसायटी द्वारा सदर तहसील अंतर्गत बेदुआ, बनकटा, चंदनपुर, वजीरापुर, निहोरा नगर, मखदुमही, शनिचरी मंदिर आदि के 40 बाढ़ पीड़ितों को किचेन सेट, मच्छरदानी और साबुन का वितरण किया गया.
Tag: #रेडक्रास_सोसाइटी
कार्यक्रम के दौरान रेड क्रास सोसायटी से नंदिनी सिंह ने उपस्थित महिलाओं को मलेरिया , हैजा , डेंगू , कोरोना इत्यादि संचारी रोगों के दुष्प्रभाव तथा इनसे बचने के उपाय बताये. उन्होंने कहा कि अपने घर के आस पास गंदे पानी को इकट्ठा न होने दें. सफाई का विशेष ध्यान रखें वही रेड क्रास सोसायटी की वालंटियर गुड़िया पाल ने रेड क्रॉस सोसायटी के विषय में विस्तार से बताते हुए उसके द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच किये जा रहे कार्यों की चर्चा की.