Tag: रिकॉर्ड
पौधरोपण महा अभियान के तहत जनपद के 516. 5 हेक्टेयर भू-भाग पर सोमवार को 5,45,114 पौधे रोपे गए. उत्सवी माहौल में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने रसड़ा स्थित श्रीनाथ मन्दिर के परिसर में पीपल का पौधा रोपित करके महा अभियान का श्रीगणेश किया. डीएम के साथ एसपी मनोज कुमार झां, मुख्य वन संरक्षक रमेश चन्द्रा, राम अवतार सिंह, एडीएम बच्चा लाल मौर्य, मुम्बई से आए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के पर्यवेक्षक झावेरी एवं नगरपालिका परिषद रसड़ा के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी सहित पत्रकारों ने पौधरोपण किया.