स्वर्गीय बद्रीनाथ सिह जी का निधन 19 जनवरी 2002 को चेयरमैन पद पर रहते हुए हो गई थी. उसके बाद उनकी पत्नी स्वर्णप्रभा नगर पंचायत सहतवार का चेयरमैन चुनी गयी. तब से आज तक सहतवार नगर पंचायत का नगर अध्यक्ष उन्ही के परिवार के सदस्य चुने गये. श्री बद्रीनाथ सिंह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे. उनका व्यक्तित्व के कारण ही आज तक नगर पंचायत सहतवार का अध्यक्ष का पद उन्हीं के परिवार के पास रहा. उनके परिवार के सदस्य भी नीरज सिंह ” गुड्डू” के नेतृत्व में स्व बद्रीनाथ सिंह के पग चिन्हों पर चलकर सहतवार की जनता को भरपूर सहयोग करता है.
Tag: राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव
बांसडीह. साल 2022 विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही माह शेष बचे हैं. वहीं प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों की चुनावी कसरत भी शुरू हो गई है. उसी परिप्रेक्ष्य में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यह अपनी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा को शुक्रवार को बिल्थरारोड , बांसडीह होते हुए देर रात सहतवार पहुंचे.