आरोपी दुकानदार पर दर्ज हो एफआईआर – डीेएम

गुरुवार को जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने राशन से जुड़े विभागों के अधिकारियों के पेंच कसे. राशन कार्डों की फीडिंग व सत्यापन कार्य में धीमी प्रगति पर समस्त बीडीओ को भी कड़े निर्देश दिए. बैरिया व मुरली छपरा के बीडीओ को कड़ी फटकार लगायी.

कार्ड धारकों ने एसडीएम रसड़ा पर लगाया गम्भीर आरोप

चिलकहर विकास खण्ड के ग्राम सभा कंझारी के राशन कार्ड धारकों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर मांग की है कि उनके गांव की राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान निरस्त कर दी गई, जिससे कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पा रहा है. कार्ड धारकों ने डीएम से अनुरोध किया है कि खुली बैठक बुलाकर नयी दुकान का आवंटन किया जाय, जिससे कार्ड धारकों की परेशानी दूर हो सके.

डीएम के सख्त तेवर से कोटेदारों में हड़कम्प

जिलाधिकारी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कड़े तेवर अख्तियार कर लिए हैं. अब शिकायत की पुष्टि होने पर सिर्फ कोटेदार ही नहीं, पर्यवेक्षक भी नपेंगे. जिलाधिकारी ने शिकायतों के लिए एक नम्बर भी सार्वजनिक किया है. इस आदेश से वह कोटेदार जो घपलेबाजी के माहिर खिलाड़ी हैं, उनमें हडकम्प मचा हुआ है.

राशन वितरण में गड़बड़ी हो तो करें शिकायत : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की जरूरत पर बल दिया. कहा कि इससे उत्पादकता बढ़ेगी, किसानों का आर्थिक विकास होगा और हमारा देश समृद्ध होगा. जिलाधिकारी ने राशन वितरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है. लापरवाही पर कोटेदारों के साथ लगाए गए पर्यवेक्षणीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

तहसील दिवस पर सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ नारेबाजी

बिल्थरारोड तहसील दिवस में विगह जमीन गांव की सैकड़ों महिलाओं ने कई माह से राशन न दिए जाने का कोटेदार पर आरोप लगते हुये तहसील पर प्रदर्शन किया. उन्होंने सप्लाई इंस्पेक्टर के विरूद्ध नारेबाजी की. बाद में डीएम को पत्रक सौंप कर प्रभावी करवाई की गुहार लगाई.

जानिए किसके चलते नहीं आ रहे अच्छे दिन

गरीबों का मिलने वाला निवाले में भी आपूर्ति विभाग एवं कोटेदारो के बीच लूट की होड़ सी लगी है. इन दोनों की लूट खसोट में बेचारी गरीब जनता पीस रही है. इन दोनों की मिलीभगत से सरकार की बहुचर्चित योजना खाद्य सुरक्षा कानून पूरी तरह दम तोड़ती नजर आर ही है.