Tag: रामलीला मैदान
रामलीला मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई. आगामी विधान सभा चुनाव के लिये रणनीति तैयार की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी सुनील कुमार सरदासपुरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा की गयी नोट बंदी की गलत नीतियों के चलते आम नागरिक परेशान हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 90 वर्षों से मां भारती की सेवा में 77 पर हैं. संघ के जिला प्रचार प्रमुख अरुण कुमार मही ने बताया कि संघ के स्वयंसेवक अपनी कार्यपद्धति से समाज में अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं. सेवक सेवा के बल पर बिना किसी मान प्रतिष्ठा के बिना किसी स्वार्थ के भारतीय संस्कृत की रक्षा हेतु अग्रसर हैं.
रेल एवं दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को रामलीला मैदान लंका में 1724 दिव्यांग भाई-बहनों को सहायक कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण प्रदान किये.भारत सरकार के समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि बात करने से समाज की सेवा नहीं होती है, इसके लिए काम करना पड़ता है.
रेल एवं दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को रामलीला मैदान में गूगल इंडिया और टाटा ट्रस्ट द्वारा आयोजित महिलाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण भारत की महिलाओं को आनलाइन होने के लिए शिक्षित करना है और उनकी सहायता करना है. ताकि वह इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं का लाभ उठा सके.
रामलीला मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई. पार्टी द्वारा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक को बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने आशा जताई की उनके मनोनयन से संगठन में गतिशीलता आयेगी. साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में लाभ भी मिलेगा.