सपा, बसपा के शासनकाल में केवल तुष्टिकरण की राजनीति एवं अपराधियों के बोलबाला रहा है. जिसके कारण प्रदेश में बिजली, पानी, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से आम आदमी वंचित रहा है. इस परंपरा को बंद करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने इस बार प्रदेश को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लिया है.