बलिया बन रहा है भोजपुरी फिल्मों के लिए पसंदीदा जगह

फिल्म के निर्माता नीलांश चौबे व राकेश पांडे हैं. फिल्म की पटकथा व संवाद वेद प्रकाश आर्य का एवं निर्देशन कृष्णा चौबे का है. निर्माण नियंत्रण व कला निर्देशक दीपक गिरी का है. कैमरा ईक्यूपमेंट आरुषि फिल्म का है. कैमरामैन दयाशंकर सिंह, सह निर्देशक किशन उपाध्याय एवं करिश्मा है. संगीत मनीष वर्मा व मार-धाड़ दिनेश यादव का है. फिल्म के प्रमुख कलाकार टीटू रीमिक्स, सोनाली मिश्रा,ज्ञान आर्य, रितेश पांडे, सुरेश परेदानी व प्रिया वर्मा है.