जिला जवार हादसे में मृत अपने नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करने उमड़े सपाई कोतवाली क्षेत्र के रत्तोपुर गांव में सपा नेता रामजन्म यादव (52) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर शुक्रवार को सपा नेताओं का उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा रहा.
जिला जवार बलिया की रैली से लौट रहे सपा नेता की सड़क दुर्घटना में मौत रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित संवरा चट्टी के समीप बुधवार की रात साढ़े नौ बजे डीसीएम के धक्के से बाइक सवार सपा नेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.