मेहनत के बल पर दिनेश ने अपना मुकाम हासिल किया चहुंओर खुशी खुशी

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदेवा निवासी अधिवक्ता पुत्र ने यू पी पी सी एस के परीक्षा में 61 वां रैंक पाकर पुलिस उपाधीक्षक बना. गांव में खुशी का माहौल है. मिठाईयां बांट खुशी का इजहार किया गया.