Uncategorised रसड़ा में ट्रक मालिक, ड्राइवर और खलासी पर हमला, लूट रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के महतवार स्थित पेट्रोल टंकी पर अराजक तत्वों ने शनिवार की शाम ट्रक मालिक एवं ड्राइवर समेत खलासी की पिटाई कर साठ हजार नगदी और ट्रक मालिक के सोने की चेन छीन कर भाग गए.
जिला जवार पौधरोपण के बाद साफ सफाई का महत्व समझाया नेहरू युवा केन्द्र बलिया द्वारा सोमवार को शाहमुहम्मदपुर में स्वयं सेवक मणीन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में पौधरोपण एवम् स्वच्छता अभियान चलाया गया.