Tag: मैराथन
भारत में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ‘रन फॉर चेंज‘ व ‘रन फॉर एजुकेशन‘ से जुड़ी आस्ट्रेलिया की अल्ट्रा मैराथन रनर सामन्था गश के स्वागत में बलिया के एथलिट माल्देपुर मोड़ से वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम तक दौड़ लगाए. स्टेडियम पहुंची सामन्था गश का स्वागत चन्द्रशेखर मैराथन समिति व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया.