दलित एवं राजभर बस्ती में जाकर वेलफेयर सोसाइटी की सचिव ने बांटा कंबल

बलिया. मुरली वेलफेयर सोसाइटी की सचिव/ भाजपा नेत्री किरन सिंह ने बलिया चितबड़ागांव में दलित बस्ती एवं राजभर बस्ती में घर घर जाकर असहाय, निर्बल एवम जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया.