Tag: मिल्की
सपा के वरिष्ठ नेता व जिला महासचिव मनोज सिंह द्वारा बैरिया विधानसभा क्षेत्र में चलाई जा रही जनसंवाद पद यात्रा के तीसरे दिन बुधवार को भीखा छपरा, गोन्हया छपरा, अधिसिझुवा, विशुनपूरा, चाईछपरा, उपाध्यायपुर, बालक बाबा के मठिया, शिवाल मठिया, गोपाल नगर, मानगढ, सुरेमनपुर, दुर्जनपुर श्रीनगर करमानपुर, तालिवपुर, मिल्की, चकिया आदि आदि ग्राम पंचायतों में चौपाल लगा कर गावों की समस्यायें सुनी गयी.