ईंट भट्ठे के तालाबनुमां गढ्ढे में डूबा मजदूर मजदूर राम उरांव झारखण्ड प्रान्त के लोहरदगा जनपद थाना सेन्हा क्षेत्र के साके गांव का निवासी था. डूबे मजदूर के दमाद सूरज उरांव ने बताया कि वह शराब के नशे में थे. स्नान करने के लिए तलाबनूमा गड्ढे में उतरा. लेकिन उसके बाद वह बाहर नहीं निकल सका. वहां स्थित मजदूरों ने हर तरह से डूबे हुए की तलाश पानी में भरसक किया. लेकिन गड्ढे की काफी गहराई के चलते कोई सफलता नहीं मिल पायी. दूसरे दिन रविवार को उक्त गड्ढे में नाव के सहारे जाल आदि डाल कर खोज बीन की जा रही थी लेकिन दिनभर खोजबीन किये जाने के बाद भी शव का पता नहीं चल पाया था.