Ballia-खाद्य सुरक्षा टीम ने 76 किलोग्राम पेड़ा सीज किया, 46 किलो मिठाई नष्ट कराई

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आज गुरुवार को खराब और मानकहीन पाई गई मिठाइयों को नष्ट कराया। इसके साथ ही कई खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए.

Ballia News: खोया में मिलाया गया था स्टार्च, खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा और नष्ट कराया

अगामी त्योहारों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने को लेकर खाद्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को बड़ी करवाई की गई। खोया के नमूने की मौके पर की गयी जांच में एक खोया सैंपल में स्टार्च की उपस्थिति की मिली