प्राप्त जानकारी के अनुसार कालोनी निवासी देवेंद्र कुमार मद्धेशिया का तीन वर्षीय पुत्र देवांश मद्धेशिया अपने घर के समीप खेलते खेलते एक भवन के अंडर ग्राउंड में जा गिरा. अंडर ग्राउंड में बारिश का पानी भरने से देवांश डूब गया. परिजन देवांश को पानी में तैरते देख अवाक हो गये. आनन – फानन में परिजन मासूम को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मरा हुआ घोषित कर दिया.