सहतवार बिसौली मार्ग टूटने से आवागमन बाधित

सहतवार से बिसौली जाने के लिए यह एक ही मुख्य मार्ग होने के कारण इस मार्ग से सैकड़ों चार पहिया व दोपहिया वाहन रोज रात दिन इस रोड़ से गुजरते हैं. बरसात में रोड़ पर गढ्ढा बन जाने से लोगों को हमेशा भय बना रहता है कि कहीं गाड़ी दुर्घटना न हो जाय.