लोक जागरण मंच ने ली मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया महा संपर्क अभियान

बलिया. लोक जागरण मंच, गोरक्षप्रांत के तत्वावधान व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के जिला प्रचारक सत्येन्द्र जी के नेतृत्व में रविवार को बलिया जिले के नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों …

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया ‌जागरुक

शहर के माल गोदाम रेलवे स्टेशन के समीप मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया साथ ही शपथ भी दिलाई गयीं संस्था के सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान ही देश का भाग्य विधाता होता है इस लिए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है क्योंकि मतदान से न सिर्फ नागरिक को ‌देश के भविष्य निर्माण में योगदान देने का मौका मिलता है बल्कि जनकल्याण भी होता है उन्होंने कहा कि हर मतदान बेहद कीमती होता है.