मानदेय भुगतान के नाम पर प्रदेश सरकार का क्रूर मजाक : अजीत पाठक

प्रेरकों के साथ प्रदेश सरकार मानदेय भुगतान के नाम पर क्रूर मजाक कर रही है. यह आरोप प्रेरक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजीत कुमार पाठक का हैं.

विधानसभा में उठा प्रेरकों के बकाया मानदेय का मामला

विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि बकाया मानदेय का मामला मंगलवार को ही विधानसभा में नियम 51 के तहत उठा चुके हैं, विधायक सिंह ने कहा कि सपा सरकार इस मामले पर संवेदनहीन बनी हुई है, जो उचित नहीं है.

शिक्षा प्रेरकों के लिए सरकार के पास धन नहीं

देश की साक्षरता दर में वृद्धि के उद्देश्य से साक्षर भारत योजना का शुभारंभ 8 सितंबर 2009 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. योजना देश के सभी प्रांतों में लागू की गई योजना का अच्छा परिणाम भी देखने को भी मिला और देश की साक्षरता दर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई. महिलाओं की साक्षरता दर में काफी सुधार हुआ.

शिक्षा अधिकारियों ने दिखाई मुस्तैदी

ग्रीष्मावकाश के बाद 2 जुलाई को पहले दिन विद्यालय खुलने पर बेसिक शिक्षा महकमे के आला अफसरों ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसकी तैयारी पहले से ही कर ली थी. उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण करने के लिए शिक्षा क्षेत्रों को बदल दिया था. शनिवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारी समन्वयक अपने-अपने चिन्हित क्षेत्रों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया.