तुलसी, बेल, आंवला, शरीफा का पौधा बाट किया जागरूक
बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा के निर्देशन में व सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, जिला कार्यवाह हरनाम, जिला प्रचारक विशाल, जिला सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी व सह जिला सेवा प्रमुख तारकेश्वर की उपस्थिति में भृगु शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा शाखा क्षेत्र के गौशाला रोड राजपूत नेउरी की सेवा बस्ती में वृहद स्तर पर तुलसी जी के पौधे के साथ बेल, आंवला, शरीफा का पौधे घर घर बांटा गया.