Admission process started in Jannayak Chandrashekhar University

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के निदेशक, शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा नेबताया कि परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में एम. काम., बी. एस- सी. कृषि, एम. एस-सी. कृषि हार्टीकल्चर व एग्रोनॉमी विषयों में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा.

JNCU exam time table announced

जे एन सी यू की परीक्षाओं की समय सारिणी घोषित

जे एन सी यू की परीक्षाओं की समय सारिणी घोषित

बलिया, 30 जून. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस. एल. पाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 / गैर नई शिक्षा नीति (पुराना पाठ्यक्रम) बी. ए., बी. एस-सी., बी. काम., बी. एस-सी.(कृषि), बी. एड., बी. पी. एड., एल.एल.बी., बी. सी. ए. आदि स्नातक तथा व्यावसायिक तथा एम. ए., एम. एस-सी., एम. एस-सी.(कृषि), एम. काम., एम. एस. डब्लू., एम. एड. आदि परास्नातक तथा पी जी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठ) की परीक्षाओं की परीक्षा 10 जुलाई से प्रारंभ होंगी. ये परीक्षाएं दो पालियों प्रातः 8.00- 11.00 तथा अपराह्न 2.00- 5.00 में आयोजित होंगी.