इंटरनेशनल बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह को सगाई की अंगूठी पहना कर आखिरकार टीम इंडिया तूफानी गेंदबाज इशांत शर्मा ने रविवार को काशी का दामाद बनने का फैसला कर ही लिया. दोनों जल्द ही परिणय सूत्र में बंधेंगे. इशांत की मंगेतर बनारस की ही रहने वाली है. उनकी बाकी चार बहनें प्रशांती सिंह, दिव्या सिंह, प्रियंका सिंह, आकांक्षा सिंह भी इंडिया की जानी मानी बास्केटबॉल प्लेयर हैं. बास्केटबॉल से जुड़े खिलाड़ी इन्हें सिंह सिस्टर्स के नाम से जानते हैं.