![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2022/05/Chief-Development-Officer-Praveen-Sharma-1260x710.jpg)
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बांसडीह के निर्देशन में विगत सोमवार को थाना मनियर के माल मुकदमाती कुल 197 शराब उप जिलाधिकारी बांसडीह दीपशिखा सिंह ,क्षेत्राधिकारी बांसडीह राजेश कुमार तिवारी एवं प्रभारी निरीक्षक मनियर कमलेश कुमार के उपस्थिति में नष्ट किया गया. पूर्व में न्यायालय जेएम द्वितीय बलिया के आदेश द्वारा भी शराब नष्ट करने हेतु आदेशित किया गया था.