प्राथमिक विद्यालय सरवार ककरघट्टी में पोषण पाठशाला का हुआ आयोजन

आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता तिवारी एवं रीता सिंह ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार, स्तनपान एवं अन्य जानकारियां उन्हें प्रदान की तथा मोबाइल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्हें 12 बजे से 2 बजे तक स्तनपान जागरूकता का लाइव दिखाया. पोषण पाठशाला का आयोजन करने का उद्देश्य कुपोषण को दूर करना एवं पोषण के प्रति महिलाओं को जागरूक करना था.

रेवती क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिले एण्ड्रायड मोबाइल

मुख्य अतिथि आशुतोष शंकर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा आपकी तथा लाभार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न उपाय किये जा रहे हैं. ऐसे में आप भी अपने कर्तव्य प्रति सजग रहें.

कुपोषित व अतिकुपोषित को अलग अलग चिन्हित करें

बाल विकास परियोजना केंद्र पंदह के डवाकरा हाल में मंगलवार को एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विभाग के सुपरवाइजरो व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 10 एवं 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले वजन दिवस के अवसर पर उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई