वाराणसी एयरपोर्ट पर फेफना निवासी यात्री के लगेज में मिला जिंदा कारतूस

वाराणसी में बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्‍त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले एक यात्री के चेक इन बैग से सोमवार को एक कारतूस बरामद हुआ. कारतूस मिलने के बाद उसकी यात्रा रद्द करने के साथ ही फूलपुर पुलिस को सूचित किया गया.

वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ता से पांच लाख नगदी बरामद

फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर पुलिस चौकी के पास जेपी दुबे नामक युवक के पास से 5,00,000 रुपये नगद बरामद किया गया है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया इस घटना की सूचना मिली है.

कलराज मिश्र और मनोज सिन्हा आज बलिया में

केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र और संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का आगमन 09 नवम्बर को जनपद में हो रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नौ को बलिया में

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन जनपद में 09 नवम्बर को हो रहा है. प्रभारी अधिकारी (वीआईपी) ने बताया कि गृह मंत्री एयरपोर्ट वाराणसी से 09 नवम्बर को साढ़े 11 बजे प्राइवेट हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 12 बजे हेलीपैड टाउन पालिटेक्निक पर आएंगे.