कोटवारी गांव से गयी बारात की एक गाड़ी बस से जा टकराई. इस हादसे में दूल्हे के भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस खबर के मिलते ही दुल्हन के आने की ख़ुशी में घर में गाए जा रहे मंगल गीत की जगह मातम तथा कोहराम मच गया. इस घटना से गांव सहित आस पास के गावों में भी सन्नाटा छा गया.