Power Cut

अंधेरे में जीने को मजबूर हैं बढ्ढा व डोमनपुरा मोहल्ला के लोग

मोहल्ला बढ्ढा और डोमनपुरा का ट्रांसफार्मर पिछले एक हफ्ते से खराब पड़ा है. जिससे मोहल्ले के लोग चिलचिलाती गर्मी व अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. पिछले 15 जून को उक्त ट्रांसफार्मर जिससे दोनों मोहल्लों का विद्युत आपूर्ति होती है जल गया.

चाक चौबंद सुरक्षा के बीच निकला महावीरी झंडा जुलूस

ऐतिहासिक महावीरी झंडा का जुलूस रविवार की शाम को यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया. जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान जुलूस में शामिल युवकों ने अस्त्र कलाओं का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने को विवश कर दिया.

फातिहा कराया, ताजियों का जुलूस निकाला

मोहर्रम के चेहल्लूम के मौके पर सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर फातिहा कराया साथ ही ताजियों का जुलूस निकाला. जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. चांदनी चौक, हाशमी चौक, गंधी, बढ्ढा, मिनापुर मोहल्लों से निकले जुलूस परंपरागत मार्गों से गुजरते हुए रात में दरगाह के मैदान में पहुंचे.