शशिकांत मिश्र ने कहा कि नरहीं पुलिस द्वारा जिस मामले में पत्रकार विश्वंभर गुप्ता को थाने में बैठाया गया था, वह मामला ही फर्जी निकला. बावजूद पुलिस द्वारा अभी भी फर्जी तरीके से विश्वंभर गुप्ता को फंसाने की कोशिश की जा रही है
अरविंद पाठक के दिवंगत होने का बाद रविवार को उनके घर पहुंच कर परिवारीजनों को उनके निवास पर सांत्वना दिया. कहा गया कि दुख के घड़ी में सभी आपके परिवार के साथ है.