ELECTION, VIRAL न्यूज़, जिला जवार, राजनीति, सिकंदरपुर सपा नेता जियाउद्दीन रिजवी ने कहा- आज देश के नौजवान, किसान, मजदूर और छात्र सब परेशान हैं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने जन चौपाल में कहा “देश की सरकार यहां सभी संस्थानों को बेच रही है वही प्रदेश की सरकार कोलकाता के फ्लाईओवर और अमेरिका के कारखानों को अपना बता रही है.”
Uncategorised सत्ता की दबंगई देखनी हो तो आएं सिकंदरपुर- रिजवी पूर्व मन्त्री ने पत्रकार वार्ता में गिनाया एक एक मामला, किया आर पार के संघर्ष का ऐलान