मरने वाले युवक उमेश चौहान के पिता निर्भय चौहान ने अपनी तहरीर में दर्शाया है कि बाइक रखने के विवाद को लेकर आरोपी लालू चौहान, रानी चौहान, बेचु चौहान, उगनी देवी लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे मेरा पुत्र उमेश चौहान उर्फ छांगुर उम्र 32 वर्ष, राजू चौहान उम्र 22 वर्ष एवं चंपा उम्र 20 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गयी.