Tag: पुखरायां
रविवार को कानपुर देहात के पुखरायां के पास हुई ट्रेन दुर्घटना में सहतवार नगर पंचायत के वार्ड न 5 निवासी सुग्रीव प्रसाद (55) पुत्र स्व. बृजबिलास की लाश सोमवार को देर रात 11.00 के क़रीब घर पहुंचते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. सुग्रीव अपने परिवार के लोगो को इन्दौर (मप्र) में छोड़ कर अकेले अपने छोटे भाई की बेटी की शादी मे शरीक होने आ रहे थे.
झांसी कानपुर रेलखण्ड पर पुखरायां स्टेशन के समीप रविवार को भोर में 3.10 बजे हुए भीषण रेल हादसे में बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगरा थाना क्षेत्र के ढेकवारी गांव के दो लोग काल के गाल में समा गए. इस हादसे में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है. ट्रेन दुर्घटना में दो लोगों के मरने व एक के घायल होने की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, चारों तरफ शोक छा गया
पटना से इंदौर जाने वाली ट्रेन इंदौर-पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा कानपुर देहात के पुखरायां स्टेशन के पास दलेल नगर के पास हुआ. इस हादसे में 63 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. सूचना पर अधिकारियों के साथ झांसी-कानपुर से राहत ट्रेनों को रवाना किया गया है.