धरा को हरा करने का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लिया संकल्प
बलिया. दिन गुरुवार को प्रातः 05 बजकर 30 मिनट पर दयानन्द शाखा क्षेत्र के हरपुर नई बस्ती स्थित जटहा बाबा मठिया के श्री हरेश्वरनाथ मन्दिर के प्राँगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के पर्यावरण विभाग व सेवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह, सह नगर संघचालक श्री परमेश्वरनश्री, जिला प्रचारक विशाल जी द्वारा दयानन्द शाखा के स्वयंसेवकों की उपस्थिति में आंवला, पाकड़, बेल व सहिजन के कई वृक्षों का रोपण किया गया.