विश्व की आर्थिक ताकत बन रहा भारत – राजनाथ सिंह

बुधवार को भाजपा के परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ के मौके पर बलिया के टाउन पॉलिटेक्निक के मैदान में गोरक्ष क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जमकर तारीफ की.

राजनाथ सिंह बलिया में, नहीं आए अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पाठक के नेतृत्व में नगर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं का हुजूम ग्रामीण क्षेत्रों से अमित शाह व राजनाथ सिंह के साथ चंद्रप्रकाश पाठक के जिंदाबाद करते हुए भृगु मंदिर के सामने बुधवार को सुबह 10:00 बजे पहुंचा.

भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ भाजपा के मंच का निर्माण

भाजपा की परिवर्तन रैली की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. शनिवार को कार्यक्रम स्थल टाउन पॉलिटेक्निक कालेज के मैदान में प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन करके मैदान पर मंच का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया.

परिवर्तन रैली में अमित शाह और कलराज भी – भरत सिंह

टाउन पॉलिटेक्निक के मैदान में 9 नवंबर को आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे.

परिवर्तन रैली के लिए भाजपाइयों ने कसी कमर

रामलीला मैदान में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में नौ नवम्बर को बलिया से शुरू होने वाली चौथी एवं अंतिम परिवर्तन यात्रा की सफलता की रणनीति तैयार की गयी.