बाइक के धक्के से महिला की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा
बिल्थरारोड (बलिया). उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड-सिकन्दरपुर राजमार्ग पर स्थित ग्राम पनिसरा चट्टी पर सोमवार की प्रातः करीब 09.30 बजे किसी अज्ञात बाईक के धक्का लगने से शांति देवी राजभर (40) नामक महिला की मौत होने की खबर है.