छितौनी गांव में रास्ता रोके जाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा

पत्रक में आरोप लगाया की ग्राम सभा छितौनी में अराजी न 632 से होते हुये आम रास्ता मुख्य मार्ग से जुड़ता था जो सदियों से चला आ रहा था. उक्त रास्ते से सैकड़ों पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति के लोगों का आना जाना रहता था. इस रास्ते को रोक दिया गया है. अराजक तत्वों द्वारा जान माल की धमकी दी जा रही है. अराजक तत्वों एवम भू माफियाओं द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

झोलाछाप डॉक्टर का शिकार बनी महिला, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा

तीन दिन बिताने के बाद भी सदर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा उक्त डाक्टर पर कार्यवाहीं नहीं की गई. तब सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि रेवती नगर पंचायत में बिना डिग्री के क्लीनिक, नर्सिंगहोम, अल्ट्रासाउंड, पैथोलाजिकल सेन्टर संचालित हो रहे हैं.