
Tag: नोटबंदी





नोटबंदी के बाद लोग नकदी को लेकर आए दिन सड़क पर उतर रहे हैं. शनिवार को भी क्षेत्र के पहाड़पुर में ग्रामीणों ने यूनियन बैंक की पहाड़पुर शाखा में पर्याप्त नकदी न होने से आक्रोशित हो उठे. गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग 29 को जाम कर दिया. काफी देर तक एनएच पर रास्ता जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.



भले ही केंद्र सरकार ने शादी वाले घरों में ढाई लाख रुपये अपने खाते से निकालने के आदेश जारी कर दिए हों, लेकिन बैंकों में स्थिति लाख कोशिशों के बाद भी बदल नहीं पा रही है. जिनके घर 30 नवम्बर को ही शादी थी, उनको भी चार हज़ार रुपये देकर टरकाने का प्रयास किया जाता रहा. कहा जा रहा था कि बैंकों के पास करेंसी नहीं है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तुगलकी फरमान नोट बन्दी को लेकर आज आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला चुनाव अभियान प्रचार समिति के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जनों ने टाउनहाल से रैली निकाली, जो कासिम बाजार होते हुए गांधी चौक महावीर मन्दिर, एलआईसी रोड शीशमहल होते हुए आर्य समाज रोड, रेलवे स्टेशन जाकर एक सभा में परिवर्तित हो गई.






उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला प्रचार समिति के तत्वावधान में तानाशाह तरीके से बिना किसी उचित वैकल्पिक व्यवस्था किए मोदी सरकार के नोट बंदी को लेकर तुगलकी फरमान विरोध किया गया. इस मौके पर आम आदमी, गरीब किसान, मजदूर की परवाह न किए जाने से आक्रोशित होकर रोडवेज तिराहे पर मोदी सरकार का पुतला फूंका गया.



केंद्र सरकार द्वारा 500 एवं 1000 के नोट बन्द किए जाने के बाद अभी भी आम जन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक अखार एवं इलाहाबाद बैंक ब्यासी में जमा, निकासी एवं नोट बदलवाने वाले लोगों की भीड़ कम दिखी, वहीं दुबहड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में वरिष्ठ नागरिकों एवं शादी विवाह वालों और किसानों के साथ साथ आम खाता धारकों की भीड़ बहुत अधिक थी.