Tag: नारद राय
प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने सोमवार को गंगा उस पार के बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लिया. इस दौरान पीड़ितों की पीड़ा को देख तत्काल उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिए. जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने राहत सामग्री तत्काल पहुंचाने का आश्वासन दिया.
नरही कांड में मारे गए विनोद राय के परिजनों को मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई गई है. मंगलवार को प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय नरहीं गांव में विनोद राय की पत्नी राधा राय को पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया. श्री राय ने बताया कि श्रीमती राय को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. इसके अलावे भी सरकार की तरफ विनोद राय के आश्रितों को हर संभव मदद की जाएगी.
मंगल पांडेय ने 29 मार्च 1857 को देश को आजाद कराने के लिए ब्रिटानिया हुकूमत के खिलाफ जब बगावत की तो उन्हें दंड स्वरुप 8 अप्रैल 1857 को फांसी दी गई. उनकी बगावत से तिलमिलाए अंग्रेज अफसरों ने बलिया में स्थित उनके पैतृक गांव नगवा में फ़ौज की एक टुकड़ी भेजकर आग लगा दी. नतीजतन सभी लोग गांव छोड़कर भागने को मजबूर हुए.
प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने आश्वस्त किया कि संविदा पर कार्यरत डॉक्टरों और कर्मचारियों के समस्याओं का निदान करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य कर्मियों के कार्यों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि डाक्टर और नर्स जनता की जितनी सेवा करते हैं उतना परिवार का सदस्य भी नहीं कर सकता. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविवार को बापू भवन टाउन हाल में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे.
बापू भवन में रविवार को संविदा कर्मियों ने प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय ने सम्मान समारोह की अध्यक्षता की. इस मौके पर दाता राम सुरेश राय ने कहा कि सपा सरकार अस्थाई संविदा कर्मी कर्मचारियों के लिए शुद्ध भगवान का काम कर रही है. इस सरकार से लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं.
प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने शनिवार को देर शाम कदम चौराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद मंगल पांडेय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बैंड बाजा के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. श्री राय ने इसके लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में आप के आशीर्वाद की मुझे जरुरत है.
नगर में विद्युत व्यस्वस्था दुरूस्त करने के लिए प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने गुरुवार को एनसीसी तिराहा के समीप 33/11 केवी का सबस्टेशन बनवाने की घोषणा की. साथ ही मौके का निरीक्षण भी किया. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि दो सप्ताह के भीतर सब-स्टेशन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. कहा कि जनपद में चरमराई विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए काफी दिनों से सब स्टेशन की आवश्यकता थी. इसका प्रस्ताव अब पारित हो गया है.
प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय बुधवार को 11 बजे मंगल पाण्डेय डिग्री कालेज नगवां तथा दोपहर एक बजे सदर अस्पताल में बन रहे ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण करेंगे. यह जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी जेएन राय ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को अपनी अद्यतन प्रगति विवरण के साथ उपस्थित होने को कहा है.
बतौर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बलिया की धरती पर शनिवार को पहली बार आगमन हुआ नारद राय का. उनके स्वागत में जन सैलाब उमड़ पड़ा. वाराणसी से सड़क मार्ग से आते समय उजियार भरौली में सपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर अपने लोकप्रिय नेता का स्वागत किया. सदर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष भीम यादव, नगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, परमात्मा नंद पांडेय, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश पाठक उर्फ मुन्ना, बृजेश पाठक पिंटू, जावेद शमीम अंसारी, कमलेश सिंह, श्याम बिहारी पांडेय, पप्पू मिश्रा, अजय पांडेय और बबलू राम आदि ने उनका स्वागत किया