बबुआपुर में दुर्गा पूजन के मौके पर नाटक का मंचन

बेलहरी ब्लाक के बबुआपुर कठही में दुर्गा पूजन के उपलक्ष्य में युवक मंगल दल के युवकों द्वारा हर साल की भांति बृहस्पतिवार को नाटक का मंचन किया गया और भव्य जुलूस निकाला गया.

नाटक द लीजेन्ड आफ भगत सिंह का मंचन आज

नगर की साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प के बैनर तले 17 अगस्त को सायं सात बजे से बापू भवन टाउन हाल में नाटक द लीजेन्ड आफ भगत सिंह का मंचन होगा. संकल्प संस्था के सचिव रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी की देखरेख में कलाकार पिछले कई दिनों से इसके रिहर्सल में जुटे हुए थे.