Ballia News: असली पुलिस को देख भागा नकली दरोगा, ट्वॉय गन से रौब जमाता था, पुलिस ने दबोचा

खुद को पुलिस का दरोगा बताकर जालसाजी करने वाले एक व्यक्ति को नगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपने पीछे असली पुलिस को देख कर इस फर्जी दरोगा के होश उड़ गए और यह अपनी महंगी कार छोड़कर भागने लगा था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच ही लिया।