जानकारी के अनुसार शंभू पांडेय का परिवार रविवार की रात खाना खाकर छत पर सोने चला गया. आधी रात के बाद चोरों ने पीछे से दीवार के सहारे आंगन में पहुंचकर घर में घुस गए. चोरों ने कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखा सोने का गहना और बीस हजार नगदी लेकर फरार हो गये.
कीनाराम घाट पर गंगा मंदिर के पास कोतवाली पुलिस की टीम ने चार वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. स्वाट टीम की मदद से उनसे 2 मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस, 4 मोबाइल फोन के अलावा 94 हजार रुपये बरामद किये.