Tag: नंदगंज
बिरनो थाने से मात्र कुछ दूरी पर अज्ञात हत्यारों ने बुधवार की रात 50 वर्षीय चाय विक्रेता मंगला प्रसाद गोंड की हत्या करके उसके शव को आलू के खेत में फेंक दिया. गुरुवार को तड़के सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों की नजर मंगला के शव पर पड़ी. मंगला का शव देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आनन फानन में बिरनो के पास एनएच 29 पर रास्ता जाम कर दिया.
ताजपुर भितरी निवासी किसान संजय राम (22) पुत्र पुर्नवासी अपनी पत्नी मधु के साथ बाइक से बैंक में पैसा जमा करने गया था. पैसा जमाकर वह गाजीपुर सपा की महारैली में जा रहा था. उसी समय सैदपुर से ग़ाज़ीपुर की तरफ सपा का झंडा लगे बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया. इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग निकला.