बाढ़ और कटान पीड़ितों की झोपड़ी में घुसी बेकाबू पिकअप, एक की मौत दो घायल

गंगा की बाढ़ एवं कटान के पीड़ित लोग बलिया-बैरिया मार्ग एनएच 31पर झुग्गी-झोपड़ी डालकर रहते है. दूबेछपरा गांव के सामने रात में लोग अपनी झोपड़ियों में सो रहे थे, तभी शुक्रवार को तड़के करीब चार बजे अनियंत्रित पिकअप झोपड़ी में घुस गयी.इससे झोपड़ी में सो रहे लालजी तीयर (50) पुत्र स्व. हीरा तीयर की मौत हो गयी,

बोलेरो और बाइक के बीच हुई टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अपराह्न धनंजय कुमार सिंह (35 वर्ष) निवासी हरपुर तथा मिथिलेश यादव (45 वर्ष) निवासी डुमरियां रेवती की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर सहतवार की ओर जा रहे थे. उनकी बाइक अभी गायघाट स्थित ग्रामीण बैंक से थोड़ा पश्चिम पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से टक्कर हो गई.

भूमि विवाद में मारपीट दो गंभीर

दोकटी थाना क्षेत्र के शुकरवली गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को हुई मारपीट में सुदृष्टि बाबा पीजी कालेज के छात्रनेता प्रवीण कुमार सिंह के परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.