जिला जवार, वायरल VIDEO रेवती में औचक छापेमारी, भारी मात्रा में शराब व उपकरण बरामद पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए नगर के दुसाध टोली में औचक छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट करते हुए सौ लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किया.
जिला जवार मुस्तफाबाद, सरया और रेवती में शराब बरामद सिकंदरपुर के मुस्तफाबाद, सोहावं के सरया और रेवती की दुसाध टोली में भारी मात्रा में शराब बरामदगी की सूचना है.