शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजन व मुहर्रम मेल मिलाप से मनाने पर विचार-विमर्श 

दशहरा व मोहर्रम त्यौहार के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई

​विभिन्न त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई

दुर्गापूजा, मुहर्रम व अन्य त्यौहारों को देखते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक

पुलिस ने हस्तक्षेप कर घोड़हरा में हालात पर काबू पाया 

दुबहड़ थाना क्षेत्र के घोड़हरा गांव में ताजिया कमेटी और दुर्गा पूजा कमेटी के आमने सामने आ जाने के कारण दोनों समुदायों में तनाव की स्थिति बन गयी थी. हालांकि मौके की नजाकत को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने दोनों कमेटियों से अलग अलग वार्ता कर मूर्ति का विसर्जन करवा दिया. वहीं ताजियादारो से भी ताजिया उठाकर त्योहार मनाने की बात कही.

अब 13 अक्टूबर को होगा विसर्जन

पीस कमेटी सिकंदरपुर की पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई बैठक में जहां मोहर्रम और दुर्गा पूजा के त्यौहारों को सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने पर बल दिया गया, वही दोनों समुदायों की आपसी पहल पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन 12 अक्टूबर की बजाय 13 अक्टूबर को करने का निर्णय लिया गया.

रसड़ा में मकई से बनी है मां दुर्गा की मूरत

क्या आपको पता है कि रसड़ा में हर साल एक अनूठे और अलग अंदाज में बनाई जाती है मां दुर्गा की प्रतिमा. उल्लेखनीय तथ्य यह है कि इसे बनाने के लिए कोई शिल्पी या कारीगर बाहर से नहीं आता, बल्कि समिति के सदस्य ही देवी प्रतिमा का सृजन करते हैं. हर बार पूरे जिले में यहां की देवी प्रतिमा चर्चा का विषय बनती है.