जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता के निर्देशन में षष्ठम् दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह का आयोजन 17 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नृत्य द्वारा माँ शारदे की वंदना से हुआ, जिसे गुलाब देवी महिला महाविद्यालय की छात्रा अंजलि, ईशा, राधा, सृष्टि, लवली, प्रीति, पायल, अमृता, ज्योत्सना, पलक एवं शुभि ने प्रस्तुत किया.
राज्यपाल ने कहा कि इस देश को स्वस्थ महिलाओं की आवश्यकता है. वर्तमान में कैंसर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि हर महिला अपनी बेटी को कैंसररोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं.
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लग रहे टेंट और रानी दुर्गावती छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने डीएफओ को विश्वविद्यालय और छात्रावास गेट के बाहर स्थित पेड़ों की दो रंगों से पुताई के निर्देश दिए.
इस अवसर पर अपनी कक्षा के 38 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 1 विद्यार्थी को कुलाधिपति पदक दिया जायेगा, जिनमें 27 छात्रायें एवं 12 छात्र हैं.
इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो.(डाॅ.) हरमहेंद्र सिंह बेदी का आगमन विवि परिसर में होगा.
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में 9 जनवरी को होने वाले चतुर्थ दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल का आगमन होने जा रहा है.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.