दलाई तिवारीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार की रात चोरों ने जरुरी कागजात समेत एमडीएम का अनाज, बर्तन आदि अन्य समानों पर हाथ साफ कर दिया. रविवार की सुबह प्रेरक अजय कुमार एवम् प्रमिला देवी बुनियादी साक्षरता की परीक्षा दिलवाने स्कूल पहुंचे तो देखा की विद्यालय के सामान बिखरा था.