Tag: दयाशंकर
मीरनगंज स्थित पार्टी केन्द्रीय कार्यालय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा इकाई अघ्यक्ष दिनेश राजभर ने भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी, पुत्री एवम मां के सम्बन्ध की बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व प्रदेश अध्यक्ष राम अंचल राजभर आदि नेताओं के द्वारा अभद्र टिप्पणी की कड़े शब्दों में आलोचना की.
महाविद्यालयों के छात्र संघ नेताओं ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि बेटी के सम्मान में 27 जुलाई को बलिया बंद रखा जाएगा. स्थानीय एक होटल में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए सतीश चंद्र महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक कुमार पाठक, कुंवर सिंह महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अजय यादव एवं टाउन महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ प्रिंस ने संयुक्त रूप से छात्र संघर्ष समिति के निर्णय से अवगत कराया.
फूलन सेना भी मायावती के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन की. टीडी कॉलेज चौराहे पर मायावती का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश संगठन मंत्री रमाशंकर राय ने कहा कि बसपा मुखिया मायावती को कौन नहीं जानता है. यह किसी से छिपा नहीं है. दयाशंकर सिंह के बयान को लेकर उनके परिवार का उत्पीड़न करना कतई ठीक नहीं है.
क्षत्रिय समाज के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बर्दाश्त नहीं करेगा. महासभा के जिला अध्यक्ष सतीश सिंह ने कैंप कार्यालय पर क्षत्रिय महासभा के जनपद इकाई की बैठक में कहा कि यद्यपि भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की मायावती पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है, लेकिन बसपा नेताओं द्वारा दयाशंकर सिंह के परिवार के प्रति किया जा रहा कार्य निंदनीय है. क्षत्रिय समाज इसको बर्दाश्त नहीं करेगा.
बसपा नेताओं द्वारा भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की मां पत्नी व बेटी के खिलाफ अमर्यादित तथा अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया.
बसपा नेताओं के प्रदर्शन के खिलाफ शनिवार को तिखमपुर चौराहे पर बसपा सुप्रीमो मायावती का पुतला भारतीय जनता पार्टी हनुमानगंज मंडल के कार्यकर्ताओं ने फूंका. मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह सूरज ने कहा कि दया शंकर सिंह द्वारा अपने बयान पर माफी मांगने के बावजूद बसपा कार्यकर्ताओं ने उनकी पत्नी वह 12 वर्षीय बेटी के खिलाफ गलत बयानबाजी की है