जिला जवार, रेवती होमगार्ड के सेवानिवृत्त जवानों को सम्मान के साथ दी गई विदाई रेवती थाने में सोमवार के दिन होमगार्ड के सेवानिवृत्त जवान राम प्रवेश पाण्डेय एवं दूधनाथ राम को साथी जवानों सहित पुलिस स्टाफ द्वारा फूल माला पहनाते हुए अंगवस्त्रम आदि से ससम्मान विदाई दिया गया.
जिला जवार नोडल अधिकारी अजय चौहान ने किया रेवती थाने का औचक निरीक्षण जनपद के नोडल अधिकारी व प्रदेश के आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता अजय चौहान ने मंगलवार की देर शाम को रेवती थाने का औचक निरीक्षण किया.