Tag: तस्करी
हरियाणा से बिहार के लिए ट्रक पर लादकर बेरहमी से वध के लिए जा रहे मवेशियों को सीओ की टीम ने गुरुवार की देर रात मांझी पुल के पास पकड़ लिया. ट्रक पर सवार लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर क्रूरतापूर्वक लदे 30 मवेशियों को उतारा, वहीं ठूस-ठूसकर भरे गये मवेशियों में दो काल कवलित हो गये. दो की सांसें अटकी हुई हैं.