कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर बलिया के ऐतिहासिक गंगा घाट पर विशेष आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इस बार आयोजन में धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजन के रंगों से सजा मेगा शो दर्शकों को अद्भुत अनुभव देगा।
झोलाझाप की करतूत से एक महिला बहुत मुश्किल में पड़ गई है। उसे भीषण दर्द से जूझना तो पड़ ही रहा है, हजारों रुपये खर्च भी सामने है। शिकायत लेकर एक पीड़िता अपने दूधमुंहे बच्चे को लेकर डीएम कार्यालय पहुंची तो मामला सामने आया.